Sun, 26March 2017
विद्युत विभाग के कनीय अभियंताओं ने कटेया व पंचदेवरी प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में छापेमारी कर 34 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। इस मामले में कटेया के कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने बेलाडीह, इंदिरा नगर पकहां तथा सरकरहीं गांव के दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी प्रकार पंचदेवरी के कनीय विद्युत अभियंता सुनिल कुमार ने छितौना, भांट पोइयां, गिरधर पोइयां, बनकटियां तथा टेर खेमराज गांव के 24 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी लोगों पर हजारों रुपये की बिजली चोरी करने का आरोप लगाया गया है।
विद्युत विभाग के कनीय अभियंताओं ने कटेया व पंचदेवरी प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में छापेमारी कर 34 लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। इस मामले में कटेया के कनीय विद्युत अभियंता संतोष कुमार ने बेलाडीह, इंदिरा नगर पकहां तथा सरकरहीं गांव के दस लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसी प्रकार पंचदेवरी के कनीय विद्युत अभियंता सुनिल कुमार ने छितौना, भांट पोइयां, गिरधर पोइयां, बनकटियां तथा टेर खेमराज गांव के 24 लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। सभी लोगों पर हजारों रुपये की बिजली चोरी करने का आरोप लगाया गया है।