विद्युत कार्यालय में कनीय अभियंता को पीटा

Wed, 02Nov 2016

जिला मुख्यालय के अरार मोड़ के समीप स्थित विद्युत विभाग के कार्यालय में पहुंचे कुछ लोगों ने विभाग के कनीय अभियंता सौरव कुमार के साथ बदसलूकी करने के बाद मारपीट कर घायल कर दिया। इस घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार फुलवरिया प्रखंड में कनीय अभियंता के पद पर तैनात सौरव कुमार किसी कार्य से जिला मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय आए थे। बताते हैं कि कार्यालय पर आने के बाद किसी व्यक्ति ने उन्हें फोन किया। फोन पर ही कनीय अभियंता तथा फोन करने वाले व्यक्ति में जमकर बकझक हुई। फोन कटने के कुछ देर बाद करीब आधा दर्जन बाइक पर सवार होकर 15 से 20 की संख्या में कुछ लोग विद्युत कार्यालय पर पहुंच गए। कार्यालय में आने के बाद ये लोग कनीय अभियंता से उलझ गए तथा उनके साथ मारपीट करने लगे। इस घटना को लेकर कनीय अभियंता ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि कार्यालय में पहुंचे लोगों ने उनके साथ बदसलूकी के बाद पिस्तौल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना नगर थाने को मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने घटना में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए व्यक्ति नगर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या सात निवासी रोहित कुमार बताए जाते हैं। पुलिस ने गिरफ्तार युवक को सोमवार की शाम जेल भेज दिया। घटना को लेकर फुलविरया में ही तैनात कनीय अभियंता प्रीतम कुमार बंटी के बयान पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिसमें पांच लोगों को नामजद तथा पंद्रह अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है। अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry