Gopalganj News: "जहरीली शराब काण्ड" गैर इरादतन हत्या मामले में प्रोडक्शन वारंट जारी

Wed, 21Sep 2016

खजुरबानी मोहल्ले में हुए चर्चित शराब कांड में सोमवार को सीजेएम के न्यायालय में आत्मसमर्पण करने वाली दो महिलाओं के विरुद्ध प्रोडक्शन वारंट जारी किया गया है। 19 लोगों की जहरीली शराब पीने से हुई मौत को लेकर नगर थाने में दर्ज गैर इरादतन हत्या के मामले में इस वारंट के आधार पर दोनों महिलाओं इन्दू देवी तथा रीता देवी की पेशी होगी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार को खजुरबानी मोहल्ले की इन्दू देवी तथा रीता देवी ने शराब बरामदगी के मामले में पुलिस दबिश के बाद आत्मसमर्पण कर दिया था। हजारों लीटर शराब मिलने के मामले में इनके विरुद्ध नगर थाने की पुलिस ने 12 अन्य आरोपियों के साथ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अलावा इसके शराब से लोगों की मौत के मामले में एक अन्य आपराधिक मामला दर्ज किया गया था। इस प्रकार गैर इरादतन हत्या के मामले में नामजद 14 में से 11 आरोपी पूर्व में रिमांड किए जा चुके हैं। न्यायालय सूत्रों ने बताया कि कांड में नामजद इन्दू देवी तथा रीता देवी का प्रोडक्शन वारंट निकलने के बाद कांड में कुल 13 आरोपियों की उपस्थिति पूर्ण हो जाएगी। गैर इरादतन हत्या के मामले में नामजद ग्रहण पासी उर्फ ग्रहण चौधरी की पुलिस को अब भी तलाश है। यह गत 16 अगस्त को हुई घटना के बाद से लगातार फरार चल रहा है। इस मामले में नगर थाने में 18 अगस्त को प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
रुपेश बाबा की सरगर्मी से तलाश शुरू
शराब कांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रुपेश बाबा की पुलिस को अब सरगर्मी से तलाश है। सूत्रों की मानें तो पुलिस को अबतक रुपेश बाबा उर्फ शुक्ला का सुराग नहीं मिला है। ज्ञातव्य है कि शराब कांड में पकड़े गए नगीना पासी के बयान के बाद रुपेश बाबा का नाम पुलिस के सामने आया था। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जल्द ही उसके विरुद्ध कोर्ट से वारंट प्राप्त किया जाएगा।
Ads:






Ads Enquiry