Gopalganj News: एक क्विंटल गांजा बरामद, महिला सहित तीन गिरफ्तार

Thu, 22Sep 2016

नगर थाना क्षेत्र के कोन्हवां मोड़ के समीप एनएच 28 पर मंगलवार की रात पुलिस ने एक अल्टो कार को रोक कर उसमें से 107 किलो गांजा बरामद कर लिया। इस दौरान पुलिस ने कार में सवार एक महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तीनों लोग पश्चिम बंगाल के कूच बिहार के निवासी हैं।
बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार में रख कर पश्चिम बंगाल से भारी मात्रा में गांजा लाया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर मंगलवार की रात डीएसपी मुख्यालय विभाष कुमार पुलिस बल के साथ शहर के बंजारी मोड़ पहुंच गए। इस बीच एनएच 28 से गुजरी रही एक अल्टो कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो कार में सवार लोग भागने लगे। पुलिस ने इसकी सूचना कुचायकोट पुलिस को देते हुए कार का पीछा करना शुरू कर दिया। इसी बीच सूचना मिलने पर कार की तलाश में निकली कुचायकोट पुलिस को आते देख कार में सवार लोग कार को छोड़ कर भागने लगे। बताया जाता है कि तभी डीएसपी मुख्यालय भी वहां पहुंच गए और पुलिस ने कार छोड़ कर भाग रही एक महिला सहित तीन लोगों को पकड़ लिया। बताया जाता है कि तीनों को पकड़ने के बाद पुलिस ने कार की तलाशी लिया तो उसमें से 107 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने गांजा व कार को जब्त करते तीनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए तस्कर पश्चिम बंगाल के कूच बिहार निवासी अफजल चौधरी, पदमा सरकार तथा मनो बसरो बताए जाते हैं। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
Ads:






Ads Enquiry