Thu, 18August 2016
गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या पंद्रह पहुंच गई है। मरने वालों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज आ गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को सौंप दी गई है। अभी भी प्रशासन ने इस बात पर चुप्पी साध रखी है कि मौत की वजह क्या थी?
घटना से सकते में आए जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। उधर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल बुधवार को गोपालगंज पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के बयान भी अलग- अलग रहे। कमिश्नर ने शराब पीने से मौत से इन्कार नहीं किया तो उत्पाद व मद्यनिषेध विभाग के प्रधानसचिव केके पाठक ने शराब से मौत से इन्कार किया।
बताया गया है कि मंगलवार की शाम छह बजे के बाद सदर अस्पताल में पेट दर्द और उल्टी की शिकायत लेकर मरीज पहुंचने लगे। दो घंटे में आठ मरीज पहुंचे, जिनमें से दो की मौत हो गई। मंगलवार रात से बुधवार दिन तक मरने वाली की संख्या 14 पहुंच गई।
परिजन बोले, शराब पी थी
पहले तो जिला प्रशासन ने यह मानने से इन्कार किया कि मौत का कारण जहरीली शराब है, लेकिन मरीजों की परिजनों के बयान और डॉक्टरों के हवाले से बात स्पष्ट हुई कि सबने देसी शराब पी थी। सारण के कमिश्नर नर्मदेश्वर राय ने स्वीकार किया कि लोगों ने शराब पी थी, इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पक्के तौर पर मौत का कारण स्पष्ट होंगे। मेडिकल बोर्ड ने आठ शवों का पोस्टमॉर्टम किया। घटना की जांच को पुलिस मुख्यालय से फोरेंसिक टीम पहुंच गई है।
मंगलवार शाम से आने लगी थी मौत की खबर
खेती-मजदूरी करने वाले कुछ लोगों ने शराब की अवैध भïट्ठी पर शराब पी। शाम करीब छह बजे से सदर अस्पताल में पेट दर्द व उल्टी की शिकायत के साथ मरीज पहुंचने लगे। करीब दो घंटे के अंदर सदर अस्पताल में आठ लोगों को इलाज के लिए लाया गया, जिसमें दो लोगों की तुरंत मौत हो गई। छह लोगों की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, रास्ते में ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
आधी रात में सदर अस्पताल में चार अन्य मरीजों को लाया गया। इनमें से भी एक की मौत हो गई। इसके बाद हड़कंप मच गया। डीएम भी देर रात सदर अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने तीन चिकित्सकों की विशेष टीम का गठन किया। जांच का निर्देश दिया। बुधवार को तड़के फिर मौत का सिलसिला शुरू हो गया। दो अन्य गंभीर बीमार लोगों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
एक बंधु राम की बाईं आंख की रोशनी चली गई है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। नगर के चीनी मिल रोड स्थित रेलवे गुमटी के समीप से सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव के झमेंद्र कुमार की मौत हो गई। वहीं, राजेंद्र नगर मोहल्ले से भी पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। सुबह के आठ बजे तक मृतकों की संख्या बढ़कर दस हो गई। 11 बजे तक मृतकों की संख्या 14 तक पहुंच गई।
खबर फैली तो पहुंचे अधिकारी
बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों के मरने की खबर आते ही अधिकारी सक्रिय हो गए। सारण के कमिश्नर, आइजी, डीआइजी सहित पूरा प्रशासनिक अमला सदर अस्पताल पहुंच गया। दोपहर बाद आइजी सुनील कुमार, सारण के कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल, डीआइजी अजीत कुमार राय ने जिलाधिकारी राहुल कुमार व सिविल सर्जन के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। आठ शवों का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड कराया गया। पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
पांच गिरफ्तार
इस घटना से जुड़े शराब के पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए प्रशासन व पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। सदर अस्पताल में कमिश्नर नर्मदेïश्वर राय ने मीडिया से बताया कि शराब पीने से ये मौतें हुई हैैं, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता। सभी जांच टीमों की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
मृतकों के नाम
* मंटू गिरि (34) पुत्र रामेश्वर गिरि, पुरानी चौक, गोपालगंज।
* परमा महतो (60) पुत्र मदन महतो, पुरानी चौक, गोपालगंज।
* शशिकांत चौहान (35) पुत्र वीरेश चौहान, ख्वाजेपुर, जादोपुर।
* उमेश चौहान (30) पुत्र सकल चौहाल, मझवलिया, मांझा।
* दीनानाथ मांझी (45) पुत्र महेंद्र मांझी, हरखुआ, गोपालगंज।
* रामाजी शर्मा (40) पुत्र सोमारी शर्मा, हरखुआ, गोपालगंज।
* सोबराती मियां (50) पुत्र नन्हकू मियां, हरखुआ, गोपालगंज।
* मनोज साह (40) पुत्र छोटेलाल साह, विदेशी टोला, थावे।
* अनिल राम (60) पुत्र सुरेश राम , अमेठी, थावे।
* दुर्गेश साह (30) पुत्र कैलाश साह, हजियापुर, गोपालगंज।
* विनोद सिंह (60), सहबजवां, गोपालगंज।
* झमेंद्र कुमार (35), सुरहियां, सिधवलिया।
* रामू राम उर्फ राजू राम (40), श्याम सिनेमा रोड, गोपालगंज।
-भुटेली शर्मा (26) पुत्र ठाकुर शर्मा, छवहीं मांझा।
बीमार लोगों की सूची
* हमीद राम (40) पुत्र योगेंद्र राम , हजियापुर, गोपालगंज।
* विकास कुमार (25) पुत्र सुरेश सिंह दहीभाता, उंचकागांव।
गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या पंद्रह पहुंच गई है। मरने वालों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आज आ गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को सौंप दी गई है। अभी भी प्रशासन ने इस बात पर चुप्पी साध रखी है कि मौत की वजह क्या थी?
घटना से सकते में आए जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित कर दी है। उधर वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्रमंडलीय आयुक्त नर्मदेश्वर लाल बुधवार को गोपालगंज पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। घटना को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के बयान भी अलग- अलग रहे। कमिश्नर ने शराब पीने से मौत से इन्कार नहीं किया तो उत्पाद व मद्यनिषेध विभाग के प्रधानसचिव केके पाठक ने शराब से मौत से इन्कार किया।
बताया गया है कि मंगलवार की शाम छह बजे के बाद सदर अस्पताल में पेट दर्द और उल्टी की शिकायत लेकर मरीज पहुंचने लगे। दो घंटे में आठ मरीज पहुंचे, जिनमें से दो की मौत हो गई। मंगलवार रात से बुधवार दिन तक मरने वाली की संख्या 14 पहुंच गई।
परिजन बोले, शराब पी थी
पहले तो जिला प्रशासन ने यह मानने से इन्कार किया कि मौत का कारण जहरीली शराब है, लेकिन मरीजों की परिजनों के बयान और डॉक्टरों के हवाले से बात स्पष्ट हुई कि सबने देसी शराब पी थी। सारण के कमिश्नर नर्मदेश्वर राय ने स्वीकार किया कि लोगों ने शराब पी थी, इस बात से इन्कार नहीं किया जा सकता। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पक्के तौर पर मौत का कारण स्पष्ट होंगे। मेडिकल बोर्ड ने आठ शवों का पोस्टमॉर्टम किया। घटना की जांच को पुलिस मुख्यालय से फोरेंसिक टीम पहुंच गई है।
मंगलवार शाम से आने लगी थी मौत की खबर
खेती-मजदूरी करने वाले कुछ लोगों ने शराब की अवैध भïट्ठी पर शराब पी। शाम करीब छह बजे से सदर अस्पताल में पेट दर्द व उल्टी की शिकायत के साथ मरीज पहुंचने लगे। करीब दो घंटे के अंदर सदर अस्पताल में आठ लोगों को इलाज के लिए लाया गया, जिसमें दो लोगों की तुरंत मौत हो गई। छह लोगों की हालत गंभीर देखते हुए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, रास्ते में ही दो लोगों ने दम तोड़ दिया।
आधी रात में सदर अस्पताल में चार अन्य मरीजों को लाया गया। इनमें से भी एक की मौत हो गई। इसके बाद हड़कंप मच गया। डीएम भी देर रात सदर अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने तीन चिकित्सकों की विशेष टीम का गठन किया। जांच का निर्देश दिया। बुधवार को तड़के फिर मौत का सिलसिला शुरू हो गया। दो अन्य गंभीर बीमार लोगों को गोरखपुर रेफर कर दिया गया।
एक बंधु राम की बाईं आंख की रोशनी चली गई है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। नगर के चीनी मिल रोड स्थित रेलवे गुमटी के समीप से सिधवलिया थाना क्षेत्र के सुरहिया गांव के झमेंद्र कुमार की मौत हो गई। वहीं, राजेंद्र नगर मोहल्ले से भी पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया। सुबह के आठ बजे तक मृतकों की संख्या बढ़कर दस हो गई। 11 बजे तक मृतकों की संख्या 14 तक पहुंच गई।
खबर फैली तो पहुंचे अधिकारी
बुधवार को बड़ी संख्या में लोगों के मरने की खबर आते ही अधिकारी सक्रिय हो गए। सारण के कमिश्नर, आइजी, डीआइजी सहित पूरा प्रशासनिक अमला सदर अस्पताल पहुंच गया। दोपहर बाद आइजी सुनील कुमार, सारण के कमिश्नर नर्मदेश्वर लाल, डीआइजी अजीत कुमार राय ने जिलाधिकारी राहुल कुमार व सिविल सर्जन के साथ बैठक कर स्थिति की समीक्षा की। आठ शवों का पोस्टमॉर्टम मेडिकल बोर्ड कराया गया। पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
पांच गिरफ्तार
इस घटना से जुड़े शराब के पांच धंधेबाजों को गिरफ्तार भी किया गया है। पूरे मामले की जांच के लिए प्रशासन व पुलिस की अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है। सदर अस्पताल में कमिश्नर नर्मदेïश्वर राय ने मीडिया से बताया कि शराब पीने से ये मौतें हुई हैैं, इससे इन्कार नहीं किया जा सकता। सभी जांच टीमों की रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
मृतकों के नाम
* मंटू गिरि (34) पुत्र रामेश्वर गिरि, पुरानी चौक, गोपालगंज।
* परमा महतो (60) पुत्र मदन महतो, पुरानी चौक, गोपालगंज।
* शशिकांत चौहान (35) पुत्र वीरेश चौहान, ख्वाजेपुर, जादोपुर।
* उमेश चौहान (30) पुत्र सकल चौहाल, मझवलिया, मांझा।
* दीनानाथ मांझी (45) पुत्र महेंद्र मांझी, हरखुआ, गोपालगंज।
* रामाजी शर्मा (40) पुत्र सोमारी शर्मा, हरखुआ, गोपालगंज।
* सोबराती मियां (50) पुत्र नन्हकू मियां, हरखुआ, गोपालगंज।
* मनोज साह (40) पुत्र छोटेलाल साह, विदेशी टोला, थावे।
* अनिल राम (60) पुत्र सुरेश राम , अमेठी, थावे।
* दुर्गेश साह (30) पुत्र कैलाश साह, हजियापुर, गोपालगंज।
* विनोद सिंह (60), सहबजवां, गोपालगंज।
* झमेंद्र कुमार (35), सुरहियां, सिधवलिया।
* रामू राम उर्फ राजू राम (40), श्याम सिनेमा रोड, गोपालगंज।
-भुटेली शर्मा (26) पुत्र ठाकुर शर्मा, छवहीं मांझा।
बीमार लोगों की सूची
* हमीद राम (40) पुत्र योगेंद्र राम , हजियापुर, गोपालगंज।
* विकास कुमार (25) पुत्र सुरेश सिंह दहीभाता, उंचकागांव।