Tue, 26 July 2016
वाहन जांच के नाम पर एक युवक को बेवजह परेशान करने तथा पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग करने के मामले में सोमवार को नगर थाना के दरोगा मिथिलेश कुमार के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में मुकदमा दायर किया गया। न्यायालय ने मामले की अग्रिम जांच का आदेश जारी किया है।
सोमवार को कोर्ट में दायर वाद में नगर थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव के मनोज कुमार यादव ने आरोप लगाया है कि रविवार को वे अपने दोस्त रौनक अली को उनके घर नगर थाना क्षेत्र के फतहां गांव में पहुंचाने के लिए जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में जंगलिया मोड़ के समीप वाहन जांच के लिए तैनात पुलिस ने उनकी बाइक को रोक लिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि बाइक जांच के नाम पर उन्हें काफी देर तक जबरन रोके रखा गया। हद तो यह कि बाइक छोड़ने के एवज में नगर थाना में तैनात दरोगा मिथिलेश कुमार ने उनसे पांच हजार रुपये रिश्वत की मांग की। पैसा देने से इनकार करने पर उनके साथ गाली-गलौज किया गया। दायर वाद में दरोगा मिथिलेश कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है।