Gopalganj News: निगरानी को सौंपी जाएगी यूपी से जारी डिग्री

Fri, 15 July 2016

शिक्षा विभाग के कड़े रूख के बाद पंचायत सचिवों ने शिक्षक नियोजन से संबंधित फोल्डर शिक्षा विभाग को सौंप दिया। अब शिक्षा विभाग के पदाधिकारी इन फोल्डरों की जांच करने में जुट गए हैं। बिहार बोर्ड से जारी डिग्री की जांच के लिए बोर्ड को भेजा जा रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश बोर्ड से जारी डिग्री सीधे निगरानी विभाग जांच करेगा। सोमवार को जमा किए गए सभी फोल्डर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो को सौंप दिया जाएगा।

बताया जाता है कि शिक्षक नियोजन से जुड़े फोल्डर सौंपने में पंचायत सचिव आनाकानी कर रहे थे। लेकिन इस मामले में जब शिक्षा विभाग ने कड़ा रुख अपना तो पंचायत सचिवों ने शिक्षक नियोजन से जुड़े फोल्डर को शिक्षा विभाग को सौंप दिया। गुरुवार से नोडल पदाधिकारी सह डीपीओ स्थापना संजय कुमार तथा नोडल पदाधिकारी सह कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार ने एक एक फोल्डरों की जांच शुरू कर दिया। नोडल पदाधिकारी द्वारा जांच के बाद सोमवार को फोल्डर निगरानी टीम को सौंप दिया जाएगा।

अपठनीय थे सौंपे गए फोल्डर

शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों ने बताया कि फोल्डर समय सीमा के अंदर जमा नहीं करने पर कड़ा रूख अपनाया गया। जिसके बाद पंचायत सचिवों ने फोल्डर सौंप दिया। लेकिन कुछ ऐसे फोल्डर जमा किए गए जो पठनीय नहीं थे। उन्हें नोडल पदाधिकारी ने दुबारा जमा कराया गया है। सबसे अधिक अपठनीय फोल्डर कुचायकोट तथा बरौली प्रखंड से जमा किए गए थे। जिन्हें दुबारा मंगाया गया है। नोडल पदाधिकारी सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि जांच में तेजी लाने के लिए जमा किए गए कागजातों को अलग अलग कर दिया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा दी गई डिग्री को अलग कर जांच के लिए बोर्ड को भेजा जा रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश बोर्ड से जारी डिग्री को अलग कर सीधे निगरानी विभाग को सौंपा जाएगा। उसी तरह सीबीएससी बोर्ड से जारी डिग्री सर्टिफिकेट को अलग कर जमा करवाया जा रहा है वहीं टीइटी या एसटीइटी प्रमाण पत्र की जांच भी अलग से की जा रही है।

जमा कराए गए 9895 रिकार्ड

जिले के 9895 शिक्षकों के नियोजन से जुड़े रिकार्ड को जमा कराया गया है। पटना उच्च न्यायालय के निर्देश पर चल रही निगरानी विभाग की जांच में तेजी आ गई है। प्रखंड, पंचायत, नगर निकाय तथा नगर परिषद के नियोजित शिक्षकों के फोल्डरों में प्रमाण पत्र से लेकर नियुक्ति पत्र तक के रिकार्ड जमा कराए गए हैं।

Ads:






Ads Enquiry