Gopalganj News: चार शहरी क्षेत्र में सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ

Wed, 15 Jun 2016

शहरी इलाकों की दशा में सुधार के लिए सरकार के निर्देश पर पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हो गया। सर्वेक्षण कार्य में लगाए गए सर्वेयर सुबह नौ बजे से ही सर्वेक्षण के कार्य में लग गए।

बुधवार को नगर परिषद क्षेत्र में निर्धारित समय पर सर्वेक्षण का कार्य प्रारंभ हुआ। इस कार्य में लगे सर्वेयर लोगों के घर में पहुंचकर वहां उपलब्ध नल की सुविधा के अलावा घरों में शौचालय की उपलब्धता आदि का जायजा लेना प्रारंभ किया। इस टीम ने प्रत्येक मोहल्ले की गलियों का भी भ्रमण किया तथा गलियों में पक्के नाले की उपलब्धता व उनकी वर्तमान स्थिति के बारे में भी जानकारी उपलब्ध की। 21 जून तक चलने वाले इस हाउस होल्ड सर्वे के कार्य को मिशन मोड में पूर्ण करने का निर्देश पूर्ण से जारी किया गया है। 21 जून की शाम छह बजे तक सर्वे का कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ज्ञातव्य है कि इस सर्वेक्षण के कार्य में नगर परिषद गोपालगंज के अलावा मीरगंज, कटेया व बरौली नगर परिषद में भी सर्वेयर व पर्यवेक्षकों को तैनात किया गया है। अलावा इसके प्रत्ये शहरी क्षेत्र में अभियंताओं की भी तैनाती की गई है।

कटेया : नगर में बुधवार को नगर के सभी वार्डो का गृह सर्वेक्षण कार्य प्रारंभ हुआ। इस कार्य में तेरह प्रगणक एंव पर्यवेक्षक प्रतिनियुक्त किये गये हैं। इस संबंध में नगर के कार्यपालक पदाधिकारी हीरा कुमारी ने बताया कि बुधवार से तेरह प्रगणकों द्वारा मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत नगर में नाली, गली एवं घर का सर्वेक्षण कराया जा रहा है। सर्वेक्षण के पश्चात पांच वर्षो के लिए नगर के विकास की कार्य योजना तैयार की जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry