Thu, 30 Jun 2016
थाना क्षेत्र के नौतन हरैया गांव के बाहर नहर के समीप किसान मैनुल मियां को गोली मारने के मामले में धीरे धीरे नए खुलासे होते जा रहे है। इस मामले में घायल किसान मैनुल मियां के भाई अफताबुद्दीन मियां थाने में दिए गए आवेदन में अपने की गांव के लडन मियां तथा उसके दो भाइयों के विरुद्ध आवेदन दिया है। जिसमें आरोप लगाया गया है कि एक सप्ताह पूर्व मैनुल मियां के साथ विवाद होने पर लडन मियां ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। इस धमकी के बाद लडन मियां ने अपराधियों को गांव बुलाकर था। जिसके बाद अपराधियों ने उनके भाई मैनुल मियां को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। गोली लगने से घायल ग्रामीण के भाई अफताबुद्दीन के आवेदन पर थाने में लडन मियां, उसके भाई टिंकु मियां, टुन्ना मियां, अयाज उर्फ सोल्जर तथा ऐहसानुल राजा के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं पुलिस पदाधिकारी संजय राम के आवेदन पर भी अपराधियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।