Gopalganj News: संग्रामपुर विद्यालय में ग्रामीणों ने किया हंगामा

Fri, 13 May 2016

फुलवरिया प्रखंड के आदर्श राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय संग्रामपुर में कुव्यवस्था का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने गुरुवार को वहां जमकर हंगामा किया। ग्रामीण भवन निर्माण में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए उसकी जांच कराने की भी मांग कर रहे थे। आक्रोशित ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि इस विद्यालय की प्रधान शिक्षिका सरस्वती देवी प्रतिदिन आठ बजे विद्यालय पहुंचती हैं और विद्यालय भवन की चाबी उनके पति राजवंशी राम लेकर विद्यालय आते हैं। ग्रामीणों ने विद्यालय भवन निर्माण में भी अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए कहा कि शिकायत करने पर प्रधान शिक्षिका मुकदमा करने की धमकी देती हैं। कुछ माह पूर्व शिक्षिका ने कुछ लोगों पर मुकदमा भी दर्ज कराया था। ग्रामीणों का कहना था कि इस विद्यालय की कुव्यवस्था को लेकर दो बार लाइन बाजार-बथुआ मुख्य पथ को जाम किया गया। वरीय पदाधिकारियों से भी शिकायत की गई लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं इस संबंध में पूछे जाने पर हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद राम ने कहा कि इस विद्यालय की व्यवस्था की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry