Sat, 14 May 2016
कटेया बाजार स्थित कपिलदेव प्रसाद नामक एक व्यवसायी की साइकिल दुकान पर पहुंचकर दो लाख रुपये रिश्वत मांगने तथा पैसा देने से इनकार करने पर उनकी दुकान में मौजूद नकदी व अन्य कीमती सामान जबरन लेकर चले जाने के आरोप में स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक अमित कुमार सहित दो लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
कटेया बाजार के प्रदीप कुमार ने थाने में दर्ज प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि उनके पिता कपिलदेव प्रसाद ने बैंक की सीसी कराई थी। पिता का ब्रेन हेमरेज हो गया और उन्हें गंभीर हालत में गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके बाद बैंक प्रबंधक ने सीसी के बकाए के एवज में दो लाख रुपये रिश्वत की मांग की। जब उन्होंने पैसा देने से इनकार किया तो दोनों लोगों ने उनके दुकान के काउंटर में मौजूद नकदी व अन्य सामानों को पिकअप गाड़ी पर लदवा लिया और लेकर चले गए।