Wed, 18 May 2016
भोरे में प्रथम चरण में पंचायत चुनाव के बाद अब मतगणना को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रखंड मुख्यालय के गांधी स्मारक परिसर में बनाए गए व्रजगृह के चारों तरफ बैरिकेटिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी ने बताया कि पूरी मतगणना प्रक्रिया पर सीसी कैमरे की नजर रहेगी। मतगणना को लेकर विद्यालय परिसर में सुरक्षा के चाक चौबंद भी किए जा रहे हैं। मतगणना के दौरान परिसर के अंदर मोबाइल लेकर जाने पर रोक रहेगी। चुनाव आयोग के निर्देशों का उल्लंघन करते हुए किसी को पाया गया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। उन्होने बताया कि मतगणना में जीत का अंतर नौ मत तक होगा तो मुकाबले के नजदीकी प्रत्याशी के अनुरोध पर पुनर्मतगणना कराई जाएगी। लेकिन एक बार पुनर्मतगणना हो जाने पर उसे दुबारा अवसर नहीं दिया जाएगा।