Gopalganj News: पहले चरण में दो बूथ से होगी लाइव वेव कास्टिंग

Sat, 23 Apr 2016

पहले चरण के पंचायत चुनाव में दो बूथों से लाइव वेव कास्टिंग की जाएगी। आयोग के निर्देश के अलोक में वेव कास्टिंग किये जाने वाले बूथों की सूची को अंतिम रूप दे दिया गया है। चिन्हित किये गये बूथों पर आयोग के निर्देश पर आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने के साथ ही मतदान कार्य की लाइव वेब कास्टिंग किया जाएगा।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर आयोग ने प्रत्येक प्रखंड के कम-से-कम एक बूथ को आदर्श मतदान केन्द्र बनाने का निर्देश जारी किया था। इस आदेश के आलोक में सभी 14 प्रखंड के एक-एक बूथ को आदर्श मतदान केन्द्र के रूप में चिन्हित किया गया। इन बूथों पर मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के साथ ही यहां से लाइव वेव कास्टिंग की व्यवस्था भी पूर्ण कर ली गयी। इसके तहत भोरे व विजयीपुर प्रखंड में चिन्हित किये गये बूथ पर आपरेटर के अलावा तकनीकी पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। वेव कास्टिंग के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी रवि बांडी को जिला स्तरीय पदाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है। वेव कास्टिंग किये जाने वाले बूथों की सूची तैयार किये जाने के साथ ही सभी चिन्हित बूथों पर ब्राड बैंड आदि की सुविधा मुहैया कराये जाने की तैयारी भी पूर्ण कर ली गयी है।

इन बूथों से होगी लाइव वेव कास्टिंग

* विजयीपुर के बूथ संख्या 169 प्राथमिक विद्यालय इंदिरा आवास परसा।

* भोरे के बूथ संख्या 54 मध्य विद्यालय भोरे पूर्वी दायां भाग।

Ads:






Ads Enquiry