Sat, 16 Apr 2016 03:06 AM (IST)
गोपालपुर थाना क्षेत्र के वनकता सकलदीपी टोला गांव से लापता छात्र से गुरुवार की शाम पुलिस संपर्क करने में सफल हो गयी। सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने छात्र के मोबाइल पर संपर्क कर उससे बातचीत किया। इस दौरान छात्र ने बताया कि राजापुर और नरहवां के बीच उसे बेहोश कर बोलेरो में बैठा कर उसका अपहरण कर लिया गया है। उसने अपने को पंजाब के अमृतसर शहर में होने की जानकारी दी है। छात्र के अमृतसर में होने की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ के निर्देश पर गोपालपुर पुलिस के पदाधिकारी वहां के लिए रवाना हो गए हैं। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने कहा कि छात्र के वापस आने के बाद ही पूरी कहानी सामने आ पाएगी। बतातें चलें कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के वनकता सकलदीपी टोला गांव निवासी लोकनाथ मिश्रा का पुत्र अमित कुमार मिश्रा मंगलवार की शाम घर से सामान लेने के लिए तारा नरहवा बाजार गया था। लेकिन उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। इस मामले में छात्र के परिजन द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस ने छात्र को बरामद करने के लिए अभियान शुरू कर दिया। इस बीच पुलिस ने लगभग डेढ़ दर्जन स्थानों पर छापामारी कर कई लोगों से पूछताछ किया। जिस कोचिंग संस्थान में छात्र पढ़ता था, उसके संचालक और अन्य छात्र छात्रों से भी पूछताछ की गयी। इसी बीच गुरुवार की शाम एक दूसरे नंबर से अमित ने अपने परिजनों को फोन कर अमृतसर में अपने होने की बात कहीं। छात्र का अमृतसर में लोकेशन मिलने के बाद पुलिस अमृतसर के लिए रवाना हो गयी है।