Gopalganj News: नामांकन के दौरान दो गुट भिड़े, कई घायल

हथुआ प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन परिसर में वार्ड सदस्य के नामांकन के दौरान दो गुट के लोग आपस में भिड़ गए। जिसमें डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। इस दौरान उग्र लोगों ने एक दर्जन कुर्सियां तोड़ डाली। बीडीओ के साथ गाली गलौज करते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी शुरू हो गयी। हालांकि उपद्रव की सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रियवर्त ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के बाद पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है।

बताया जाता है कि शनिवार को विकास भवन परिसर में वार्ड सदस्य का नामांकन करने के लिए विभिन्न गांवों से प्रत्याशी अपने अपने समर्थकों के साथ आए हुए थे। इसी दौरान रूपनचक तथा नया गांव से आये लोग किसी बात को लेकर आपस में भिड़ गए। इस दौरान हुई मारपीट में डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। उग्र लोगों ने एक दर्जन कुर्सियां तोड़ दिया। बीडीओ राजेश राम के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके साथ गाली गलौज की जाने लगी। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने स्थिति पर नियंत्रण पाते हुए पांच लोगों को हिरासत में ले लिया। इस घटना के बाद दोपहर तीन बजे से नामांकन का कार्य बंद हो गया। घायलों का इलाज निजी क्लिनिक में चल रहा है। पुलिस हिरासत में लिये गए लोगों से पूछताछ कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry