मुख्य पथ पर वाहन लगाने पर देना होगा जुर्माना

अब शहर के मुख्य पथ के किनारे वाहन खड़ा करना चालकों व वाहन मालिकों पर भारी पड़ेगा। एसडीओ सदर ने इस संबंध में विस्तृत दिशानिर्देश जारी करते हुए सुबह के आठ बजे से रात्रि नौ बजे तक सड़क पर वाहन खड़ा करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश जारी किया है।

मंगलवार को सदर एसडीओ मृत्युंजय कुमार सिंह ने बैठक के बाद कई बिन्दुओं पर निर्देश जारी किया। नगर परिषद क्षेत्र में आए दिन सड़क जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर आयोजित बैठक में समाहरणालय एवं व्यवहार न्यायालय के बीच से गुजरने वाली मुख्य पथ पर डाकघर चौक से मौनिया चौक कर नो वेंडर जोन एरिया घोषित कर दिया। उन्होंने नो वेंडर जोन में किसी भी प्रकार के ठेला व खोमचा लगाने व पगडंडी पर दुकान लगाने पर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। एसडीओ ने इस आदेश का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया है।

Ads:






Ads Enquiry