कराटे में छात्रों ने जीता स्वर्ण पदक

भागलपुर जिले के बांका में आयोजित प्रदेश स्तरीय ओपेन बिहार कप कराटे प्रतियोगिता में जिले के खिलाड़ियों ने स्वर्ण तथा कास्य पदक जीत कर जिले का नाम रोशन कर दिया। बताया जाता है कि इस प्रतियोगिता में बिहार के प्रत्येक जिले से चयनित तीन छात्रों ने भाग लिया था। जिसमें हथुआ के सबेया गांव के रवि कुमार पाण्डेय ने गोल्ड मेडल और उचकागांव के जमसड़ गांव के अनीश कुमार ने कांस्य पदक जीतकर जिले का नाम रोशन कर दिया।

Ads:






Ads Enquiry