गोपालगंज जेल में छापेमारी, मोबाइल-चार्जर समेत कैश बरामद

गोपालगंज मंडल कारा में जिला प्रशासन की टीम ने शनिवार को छापेमारी की. इस दौरान कैदियों के पास से तीन मोबाइल, दो चार्जर के अलावा पांच हजार रुपये समेत कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गया है. सदर एडीएम मृत्युंजय कुमार और एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम छापेमारी करने पहुंची थी.

एसडीएम ने जेल के अंदर मोबाइल और पैसा मिलने पर नाराजगी जताते हुए जेल प्रशासन पर कार्रवाई की हिदायत दी. अधिकारियों ने करीब ढाइई घंटे तक एक-एक वार्ड की तलाशी ली. कैदियों के पास मोबाइल और चार्जर मिलने के मामले में थावे थाने में जेल प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रशासन को जेल में बंद बड़े कैदियों द्वारा आपराधिक गैंग संचालित किये जाने की सूचना मिल रही थी. मोबाइल रेडार पर कैदियों को पिछले कई दिनों से रखा गया था.

आपराधिक गिरोह में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के बाद अचानक जेल में छापेमारी की गयी.अधिकारियों के साथ छापेमारी में पुलिस के जवान भी शामिल थे. पांच मजिस्ट्रेट के साथ हुई छापेमारी डीएम राहुल कुमार के निर्देश पर चुनाव के बाद मंडल कारा में बृहत छापेमारी करने के लिए एसडीएम और एसडीपीओ के अलावा पांच मजिस्ट्रेट की टीम गठित की गयी थी,

जबकि थावे पुलिस के अलावा छह अन्य थानाध्यक्ष तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल मंगाये गये थे. छापेमारी टीम में कुचायकोट के थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार, थावे के पंकज कुमार, गोपालपुर के राजदेव प्रसाद यादव, मांझा, जादोपुर के थानाध्यक्ष शामिल थे.

Ads:






Ads Enquiry