हत्या के आरोपी पति सहित दो गिरफ्तार

पुलिस ने विभिन्न मामलों में दहेज के लिए हुई महिला की हत्या की घटना में संलिप्त मृत महिला के पति सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। काफी समय से इनकी पुलिस को तलाश थी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मांझा थाना क्षेत्र के बथुआ धाप टोला गांव में विवाहित सिधवलिया थाना के सिकटिया गांव के जगदीश प्रसाद की पुत्री ममता देवी की दहेज में बाइक के लिए उसके ससुराल के लोगों ने हत्या कर दी थी। इस हत्याकांड में ममता के पति सहित अन्य ससुराल के लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था। पुलिस ने कांड में नामजद मृतका के पति राजू प्रसाद को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। उधर कटेया थाने की पुलिस ने ताजिया का जुलूस रोके जाने के एक मामले में नामजद इसी थाना के सुकसेनवां गांव के अखिलेश ठाकुर को गिरफ्तार कर सोमवार की शाम जेल भेज दिया। गत अक्टूबर माह से ही इनकी पुलिस को तलाश थी।

Ads:






Ads Enquiry