सोमवार को शहर के अंबेडकर चौक पर भाजपा ने किसानों की समस्याओं को लेकर धरना दिया। इस मौके पर प्रदेश सरकार से किसानों को धान क्रय पर तीन सौ रुपया बोनस देने की मांग की गयी। धरना को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने प्रदेश सरकार पर किसानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि धान की सरकारी खरीदारी शुरू नहीं होने से किसान औने पौने दाम पर बाजार में अपना धान बेचने को विवश हैं। उन्होंने सरकार से धान की खरीदारी शुरू करने तथा किसानों को धान क्रय पर तीन सौ रुपया बोनस देने की मांग किया। वक्ताओं ने गन्ना किसानों की समस्याओं को भी उठाया। उन्होंने कहा कि गन्ना की कीमत पिछले साल 245 रुपये से 265 रुपये प्रति क्विंटल थी। लेकिन इस साल किसानों को दौ सौ रुपया कीमत दी जा रही है। सरकार गन्ना किसानों का शोषण कर रही है। उन्होंने गन्ना किसानों का पिछला भुगतान शीघ्र करने, डीजल अनुदान की राशि का अविलंब भुगतान करने तथा रबी फसल को ध्यान में रखते हुए किसानों को खाद उपलब्ध कराने की मांग किया। धरना के बाद राज्यपाल को संबोधित करते हुए ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया। धरना की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष ब्रहमानंद राय तथा संचालन अमरेश राय ने किया। धरना पर बैठने वालों में सांसद जनक राम, विधायक मिथलेश तिवारी, प्रदेश प्रवक्ता विजय सिंह, पूर्व विधायक रामप्रवेश राय, मार्कण्डेय राय शर्मा, अनूप लाल श्रीवास्तव, उमेश प्रधान, विनोद सिंह, राजू चौबे, दुर्गा राय, मंटू गिरी, प्रकाश लाल, चितलाल प्रसाद, सुनील सिंह, रमेश राय, दिनेश सिंह, रविप्रकाश मणि त्रिपाठी, रामबली शुक्ला, मनीष किशोर नारायण सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल रहे।