जमीन बेचने के नाम पर दस लाख की ठगी करने वाले गणेश प्रसाद को नगर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर मंगलवार की शाम जेल भेज दिया। कुछ समय से इनकी पुलिस को तलाश थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि नगर के वार्ड संख्या 17 के निवासी तथा व्यवसायी संतोष कुमार गुप्ता को जमीन बेचने के नाम पर उसने दस लाख रुपया अग्रिम लिया था। पैसा लेने के बाद गणेश प्रसाद ने उन्हें जमीन बेचने से इनकार कर दिया। गिरफ्तार गणेश प्रसाद नगर के पुरानी चौक मोहल्ले के निवासी बताए जाते हैं।