घायल कर नकदी छिनी।

 हजियापुर-डोमाहाता पथ स्थित हनुमान मंदिर के समीप कुछ लोगों ने हरिहर बिंद नामक दुकानदार को मारपीट कर घायल करने के बाद उनके पास मौजूद तीन हजार नकदी छीन ली। घटना उस समय हुई जब वे महावीर मंदिर के समीप स्थित अपनी दुकान पर मौजूद थे। उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Ads:






Ads Enquiry