जमा करें लॉग बुक, मिलेगी बकाया राशि

हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के दौरान प्रयोग में लाए गये वाहनों के बकाया मुआवजा राशि का भुगतान इसी माह किया जाएगा। इसके लिए तमाम अधिग्रहित वाहन के मालिकों से लॉग बुक जमा करने का निर्देश जारी किया गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत विधानसभा चुनाव के दौरान दो हजार से अधिक वाहनों का अधिग्रहण किया गया था। अधिग्रहित किये गये तमाम वाहनों के करीब अस्सी प्रतिशत राशि का भुगतान कर दिया गया। लेकिन बकाये राशि का भुगतान अबतक नहीं होने की स्थिति को देखते हुए जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने 21 नवम्बर तक चुनाव कार्य के लिए अधिग्रहित किये गये तमाम वाहनों का लॉग बुक जमा करने का निर्देश दिया है। बताया जाता है कि लॉग बुक जमा किये जाने के बाद तमाम वाहनों का मुआवजा विपत्र तैयार किया जाएगा। इसी विपत्र के आधार पर तमाम वाहनों के बकाये बीस प्रतिशत या उससे अधिक की पूर्ण राशि का भुगतान किया जाएगा। जिला परिवहन शाखा के सूत्रों ने बताया कि नवम्बर माह के दौरान ही तमाम वाहनों के बकाये राशि का भुगतान कर दिया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry