,

वीडियो फुटेज से होगी उपद्रवियों की पहचान

थाना क्षेत्र के लोहरपट्टी गांव में छठ प्रतिमा को तोड़ने के मामले में ग्रामीण राजकुमार प्रसाद के आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। इस बीच सिरसोपता तोड़ने के बाद हुए बवाल को लेकर पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने में भी जुट गयी है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि 17 नवंबर की रात असामाजिक तत्वों ने छठ घाट पर बने सिरसोपता को तोड़ दिया था। जिसको लेकर अगले दिन ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया था। इस भीड़ में असमाजिक तत्व प्रवेश कर मामला बिगाड़ने में लगे थे, लेकिन पुलिस तत्परता के कारण मामला शांत हुआ। उन्होंने बताया कि हंगामे की वीडियोग्राफी कराई गयी है। वीडियो फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Ads:






Ads Enquiry