जानलेवा हमले तीन घायल, आरोपी गिरफ्तार

 मांझा थाना क्षेत्र के बहोरा टोला गांव में इमाम हसन सहित एक ही परिवार के तीन लोगों पर जानलेवा हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कांड में नामजद मुख्य आरोपी नौशाद आलम उर्फ सनु नामक बीस वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर सोमवार की शाम जेल भेज दिया।

जानकारी के अनुसार बहोरा टोला गांव के इमाम हसन अपने दरवाजे पर बैठे थे। इसी बीच गांव का नौशाद आलम उर्फ सनु अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचा तथा उनकी पुत्री को कुछ अपशब्द करने लगा। इसका विरोध करने पर युवक ने इमाम हसन पर चाकू से हमला कर दिया। उन्हें बचाने पहुंची उनकी पुत्री अजमेरी खातून तथा पुत्र जाहिद अली को भी हमलावरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया। तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। कांड में नामजद अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।

Ads:






Ads Enquiry