स्वास्थ्य शिविर में 850 मरीजों की हुई जांच

शहर के वीएम इंटर कालेज के परिसर में रविवार को लायंस क्लब के तत्वावधान में लगे स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान चिकित्सकों ने 850 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां दी। इस मेगा शिविर में हड्डी व नस रोग, शुगर जांच, ब्लड प्रेशर, स्त्री रोग, पेट, छाती, आंख, नाक, कान, गला आदि रोग से पीड़ित मरीजों की डा.शमीम परवेज, डा.जीएम झा, डा.आर तबस्सुम, डा.आरके सिंह, डा.धमेंद्र प्रसाद, डा.ओपी तिवारी, डा.अमर कुमार, डा.एसके श्रीवास्तव, डा.कौशर जावेद, डा.अखिलेश कुमार तथा डा.रजनी ने जांच की। जांच के बाद इन मरीजों को निश्शुल्क दवाइयां भी दी गयी। शिविर में लायंस क्लब की जिलाध्यक्ष रेखा गुप्ता, कुमार हर्ष ब‌र्द्धन, परमात्मा सिंह, संजीव कुमार पिंकी, संजय कुमार, विजय केडिया, राजीव कुमार सिंह, हेमंत पाठक, राजेश प्रसाद, अब्दुल सलाम, अशोक श्रीवास्तव, शिवशंकर सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रदीप केडिया, डा.एलोरा नंदी, नरेंद्र कुमार पंकज, उपेंद्र प्रसाद, संजय तिवारी सहित काफी संख्या में लायंस क्लब के सदस्य व मरीज मौजूद रहे।

मीरगंज में भी लगा स्वास्थ्य जांच शिविर

मीरगंज नगर स्थित एक कोचिंग सेंटर के परिसर में मीडिया हाउस ट्रस्ट ऐसोसिएशन ने भी स्वास्थ्य शिविर लगाया। जिसमें 250 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें दवाइयां दी गयी। शिविर में डा.संजय कुमार, डा.निकहत परवीन, डा.मोहम्मद इमरान खान, डा. शबीर, चंद्रभान, नौशाद अली, कौसर अली सहित काफी संख्या में मरीज मौजूद रहे।

Ads:






Ads Enquiry