केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि नीतीश आज पूरे बिहार में घूम घूम कर विकास का दावा कर रहे हैं। लेकिन वे बताएं कि अगर उनका विकास इतना ही पुख्ता है तो आखिर बिहार के युवा दूसरे राज्यों में पलायन के लिए क्यों विवश हैं। अगर बिहार में रोजगार के अवसर तेजी से बढ़े होते तो बिहार के युवाओं को रोजगार के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता। नीतीश को बताना चाहिए कि कितने गुजराती बिहार में काम की तलाश में आए हैं। श्री कुशवाहा गुरुवार को पंचदेवरी, भोरे व हथुआ में में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। हथुआ के कुसौंधी में हम प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह के समर्थन में आयोजित सभा में उन्होंने कहा कि नीतीश के विकास की ही देन है कि बिना भूकंप आये ही बिहार डोलने लगा है। उन्होंने बिहार में गली गली मोहल्ले मोहल्ले में शराब की दुकानें खुलवा दिया है। इसकी जगह स्कूल खोले होते तो कुछ कल्याण होता। बिहार के स्कूलों की हालत पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पैसे वालों के बच्चे तो प्राइवेट स्कूलों में पढ़ते हैं, लेकिन गरीबों के बच्चे उन सरकारी स्कूलों में जाते हैं तो उन्हें वहां खिचड़ी तो मिल जाती है, लेकिन पढ़ाई गायब हो जाती है। सभा को हम के प्रत्याशी महाचंद्र प्रसाद सिंह ने भी संबोधित किया।