मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बुधवार को प्रखंड के वृंदावन पंचायत तथा विदेशी टोला पंचायत के चितु टोला व रिखई टोला में घर घर जाकर लोगों से आगामी एक नवंबर को मतदान करने की अपील की गयी। इस दौरान ग्रामीणों को हर हाल में मतदान करने के लिए प्रेरित भी किया गया। इसके साथ ही मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करने को मतदाता जागरूकता रैली भी निकाली गयी। प्रखंड मुख्यालय निकली यह रैली विदेशी टोला, गजाधर टोला, थावे बाजार होते हुए वापस प्रखंड मुख्यालय पहुंची। इस दौरान लोगों से हर हाल में मतदान करने की अपील की जाती रही। रैली में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी कुमार कुंदन सहित काफी संख्या में लोग शामिल रहे।