,

छापेमारी में पांच कार्टून शराब बरामद, आरोपी फरार

मांझा थाने की पुलिस ने सहलादपुर गांव में गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर एक घर में रखा गया पांच कार्टून शराब बरामद कर लिया। छापामारी के दौरान शराब का कारोबारी भाग निकलने में सफल हो गया।

जानकारी के अनुसार मांझा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना मिली कि सहलादपुर गांव के परमजीत बैठा के घर में अवैध तरीके से शराब रखा गया है। इस सूचना पर पुलिस ने उनके घर पर छापामारी की। छापामारी के दौरान मौका देखकर शराब का कारोबारी भाग निकलने में सफल हो गया। उसके घर व बथान की तलाशी के दौरान पुलिस ने छिपाकर रखे गये पांच कार्टून अवैध शराब बरामद किया। पुलिस सुत्रों ने बताया कि पांच कार्टून में चार सौ एमएल का कुल 120 बोतल अवैध शराब जब्त कर लिया गया। इस संबंध में पुअनि अनिरुद्ध प्रसाद के बयान पर थाने में परमजीत बैठा के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

Ads:






Ads Enquiry