मड़वां में छापेमारी में शराब बरामद

थाना क्षेत्र के मड़वां गांव में बुधवार की रात पुलिस ने छापामारी कर पांच लीटर स्प्रिट तथा 67 बोतल अवैध शराब बरामद कर लिया। हालांकि छापामारी की भनक लगते ही अवैध कारोबारी फरार हो गया। बताया जाता है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मड़वां गांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने वहां छापामारी कर पांच लीटर स्प्रिट तथा 67 बोतल अवैध शराब बरामद कर लिया। 
Ads:






Ads Enquiry