बरौली थाना क्षेत्र के माड़नपुर गांव में ललिता देवी नामक एक अनुसूचित जाति की महिला पर हमले की घटना में संलिप्त कहला अहिर टोली गांव के कैलाश यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेत में घोड़ा से फसल को बर्बाद करने का विरोध करने पर कैलाश यादव ने ललिता देवी नामक एक दलित जाति की महिला पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था।