पहले दिन नहीं वापस हुआ नामांकन पत्र

 चौथे चरण में बिहार विधानसभा के लिए जिले के छह सीटों पर हो रहे चुनाव के दौरान पहले दिन एक भी नामांकन पत्र वापस नहीं हो सका। इस प्रकार पहले दिन नाम वापसी के समय की समाप्ति तक छह विस क्षेत्रों में 88 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नामांकन वापसी के लिए प्रत्याशियों के आने की उम्मीद में पहले दिन निर्वाची पदाधिकारी अपने कार्यालयों में जमे रहे। 
Ads:






Ads Enquiry