कटेया थाना क्षेत्र के कटेया नगर क्षेत्र में आयोजित महावीरी अखाड़ा के मेले के दौरान अनुज्ञप्ति में दिये गये शर्तो का उल्लंघन करने तथा मेले में अश्लीलता फैलाने के आरोप में अखाड़ा समिति के पांच सदस्यों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। कटेया अंचल के सीओ राजेश कुमार सिंह ने थाने में दर्ज करायी गयी प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि अखाड़ा के दौरान समिति की ओर से अनुज्ञप्ति में दिये गए शर्तों का पालन नहीं किया गया। हद तो यह की रोक के बावजूद आर्केस्ट्रा का प्रयोग कर समाज में अश्लीलता गयी।