पूरे जिले में 1384 आ‌र्म्स का लाइसेंस रद

जिलाधिकारी राहुल कुमार ने पूरे जिले में 1384 आ‌र्म्स लाइसेंस को रद कर दिया है। जिन आ‌र्म्स लाइसेंसों को रद किया है, उनमें कई लाइसेंस धारकों की मौत हो गयी है तथा कई ने लाइसेंस प्राप्त करने के बाद भी अबतक शस्त्र का खरीद नहीं किया है। आ‌र्म्स सत्यापन कार्य संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी ने लाइसेंस को रद करने का आदेश जारी किया है। 
Ads:






Ads Enquiry