उचकागांव: छोटका सांखे के विकास मित्र पर गिरी गाज, होंगे बर्खास्त

उचकागांव प्रखंड के छोटका सांखे पंचायत के विकास मित्र के चयन में गड़बड़ी का मामला प्रकाश में आया है। गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में एसडीओ प्रमोद कुमार राम ने छोटका सांखे पंचायत के विकास मित्र जितेन्द्र राम को बर्खास्त करने का आदेश दिया है। पूरी कार्रवाई विकास मित्र पद के आवेदन कर्ता जितेन्द्र कुमार बैठा द्वारा डीएम को की गई लिखित शिकायत के आधार पर की गई है।
जानकारी के अनुसार करीब दो साल पूर्व जिला प्रशासन द्वारा समाज के मुख्य धारा से पिछडे़ लोगों के विकास के लिए पंचायत स्तर पर विकास मित्रो के नियोजन के लिए विज्ञापन निकाला था। जिसमें अनुसूचित जाति एवं जनजाति से योग्य लोगों को आवेदन देना था। प्राप्त आवेदन में इस कोटि के अंतर्गत सबसे ज्यादा जाति बहुलता वाले आवेदक को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया था। प्रखंड के छोटका सांखे पंचायत के विकास मित्र के पद के लिए पंचायत से सात लोगो द्वारा आवेदन दिया गया। इस पंचायत के जाति गणना के लिए प्रतिनियुक्त कर्मचारी के द्वारा फर्जी तरीके से अनुसूचित जाति (राम) को बहुलता दिखा दिया। जिसके आलोक मे नियोजन इकाई द्वारा जितेन्द्र राम का चयन विकास मित्र पद पर कर लिया। इस दौरान दूसरे आवेदक जितेन्द्र कुमार बैठा ने गलत जाति बहुलता गणना का आरोप लगाते हुए जितेन्द्र राम के नियोजन के विरूद्ध डीएम को आवेदन दिया। जिसके बाद डीएम के आदेश के आलोक मे गठित टीम द्वारा पंचायत का दोबारा जाति गणना की गई। जिसमें पाया गया कि पंचायत में धोबी जाति की बहुलता है जिसके बाद छोटका सांखे पंचायत के विकास मित्र पद पर चयनित जितेन्द्र राम के चयन को नियोजन इकाई द्वारा रद्द कर दिया गया।

Ads:






Ads Enquiry