बरौली: पिस्तौल व कारतूस के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

पुलिस ने बरौली-सरफरा पथ पर जांच अभियान के दौरान दो अपराधियों को एक पिस्तौल तथा पांच ¨जदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अपराधी किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। पकड़े गए अपराधियों की पुलिस ने थाना क्षेत्र के देवापुर में हुई लूट की घटना में भी तलाश थी।
जानकारी के अनुसार बरौली थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार को सूचना मिली कि किसी बड़े आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए कुछ अपराधी बड़हरिया की ओर से थाना क्षेत्र की सीमा में आ रहे हैं। इस सूचना पर उन्होंने दल-बल के साथ वाहनों की सघन जांच का अभियान प्रारंभ किया। जांच के क्रम में उन्होंने बरौली-सरफरा पथ के रास्ते बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन लोगों को संदेह के आधार पर रोका। पुलिस को देखते ही बाइक पर सवार तीनों युवक भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर भाग रहे दो अपराधियों को पकड़ लिया। जबकि एक अन्य अपराधी भाग निकलने में सफल हो गया। पुलिस ने जब पकड़े गए अपराधियों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक देसी पिस्तौल तथा पांच  जिंदा कारतूस बरामद किया। गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के पथरा गांव के अल्लाउद्दीन अंसारी तथा बरौली थाना क्षेत्र के देवापुर उपाध्याय टोला गांव के आसिफ अली के रूप में की गई है। पुलिस ने दावा किया कि पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से बरामद की गई बाइक भी चोरी की है। इनकी देवापुर में युवक को गोली मारकर लूटपाट किए जाने के मामले में भी पुलिस को तलाश थी। गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पुलिस ने शुक्रवार की शाम जेल भेज दिया।

Ads:






Ads Enquiry