विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद लगातार कई नेता आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में फंसते जा रहे हैं। आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अबतक जिले में विभिन्न दलों के नेताओं के अलावा अन्य लोगों पर चालीस मामले दर्ज कराये गये हैं। इनपर सरकारी व निजी भवनों पर पोस्टर लगाने सहित कई संगीन आरोप हैं।