अपने ही गांव में मिली अपहृत युवती बरामद

थाना क्षेत्र के कुंवर बथुआ गांव से अपहृत की गयी एक युवती को पुलिस ने उसके ही गांव से बरामद कर लिया। बताया जाता है कि कुंवर बथुआ गांव की एक युवती को बीते जुलाई माह में अपहरण कर लिया गया था। इस मामले को लेकर युवती के मां ने थाने में प्राथमिक दर्ज करायी थी। प्राथमिकी दर्ज कराने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि अपहृत युवती अपने गांव में ही देखी गयी जिसे बाद में बरामद कर लिया गया। 
Ads:






Ads Enquiry