दुर्गा पूजा व मोहर्रम को लेकर सभी थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में वरीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारी भी भाग लेंगे। खुद जिलाधिकारी राहुल कुमार तथा एसपी भी शांति समिति की बैठकों में कई थाने में मौजूद रहेंगे। नगर थाना के इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव के बीच में ही दुर्गापूजा व मोहर्रम जैसे पर्व के देखते हुए हरेक थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक करने का प्रस्ताव दिया।