माँझा: 70 साल बाद मांझा के गद्दी टोला को मिली सड़क

आजादी के 70 साल बाद अब मांझा प्रखंड के गद्दी टोला गांव के ग्रामीण को सड़क मिल गई है। अब इस गांव के ग्रामीणों के कीचड़ भरे कच्ची रास्ते से अपने घर आने जाने को मजबूर नहीं होना पड़ेगा इस गांव में ईंटीकरण सड़क बनाने की मंजूरी मिलने के साथ ही निर्माण काम शुरू हो गया है। जिससे ग्रामीणों में खुशी व्याप्त हो गई है।
आजादी के बाद से ही मांझा के गद्दी टोला गांव के ग्रामीण एक सड़क के लिए तरस रहे थे। गांव में सड़क नहीं होने से इन्हें खेत की पगडंडी से होकर अपने घर आना जाना पड़ता था। बरसात में तो पगडंडी का सहारा भी बंद हो जाता था। ग्रामीण कीचड़ भरी गलियों से होकर अपने घर आने जाने को विवश थे। गलियों में जगह जगह जलजमाव हो जाने से बीमारियां भी फैलती थी। हालांकि ग्रामीणों की मांग पर इस गांव में कई बार सड़क बनाने की पहल की गई। लेकिन यह पहल कागजों में ही सिमट कर रह गई। इसी बीच ग्रामीणों ने जिलाधिकारी राहुल कुमार को अपने गांव में सड़क बनवाने के लिए आवेदन दिया। डीएम की पहल तथा स्थानीय विधायक मोहम्मद नेमतुल्लाह के प्रयास के बाद इस गांव में सड़क बनाने की मंजूरी मिल गई। इस गांव में मनरेगा से नौ लाख की लागत से डेढ़ किलोमीटर ईंटीकरण सड़क बनाने का काम भी अब शुरू हो गया है। जिससे 70 साल से सड़क के लिए तरस रहे इस गांव के ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Ads:






Ads Enquiry