Gopalganj News: मूल सेवा पुस्तिका में फंसा शिक्षकों की प्रोन्नति

मूल सेवा पुस्तिका सहित अन्य प्रमाण पत्र जमा नहीं होने से शिक्षकों के प्रोन्नति का मामला फंस गया है। प्रमाण पत्र नहीं जमा होने से प्रोन्नति समिति की बैठक की तिथि निर्धारित नहीं हो पा रही है। जिसे देखते हुए शिक्षकों को हर हाल में सात अप्रैल तक मूल सेवा पुस्तिका तथा संबंधित प्रमाण पत्र जमा करने को कहा गया है। इस संबंध में जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रधान सचिव छोटेलाल प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना के पत्र के आलोक में 24 वर्षीय प्रोन्नति के लिए मूल सेवा पुस्तिका, कार्यकलाप, स्वच्छता प्रमाण पत्र, गोपनीय प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति जमा करने का आदेश दिया गया था। लेकिन प्रमाण पत्र जमा करने की गति काफी धीमी होने के कारण प्रोन्नति समिति की बैठक की तिथि निर्धारित नहीं हो पा रही है। उन्होने बताया कि इस संबंध में शिक्षक संघी की बैठक हुई थी। जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि सात अप्रैल तक हर हाल में संबंधित प्रमाण पत्र जमा कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सात अप्रैल तक जो कागजात नहीं जमा करेंगे, यह समझा जाएगा कि उन्हें प्रोन्नति की जरुरत नहीं है।

Ads:






Ads Enquiry