Gopalganj News: गर्मी की शुरुआत में ही बढ़ी विद्युत कटौती

अप्रैल महीने की शुरुआत के साथ ही गर्मी का असर भी दिखने लगा है। ऐसे में बिजली विभाग ने गर्मी की शुरुआत में ही बिजली आपूर्ति में कटौती प्रारंभ कर दिया है। चौबीस में से 20 घंटे तक की जाने वाली विद्युत की आपूर्ति घटकर 15 घंटे पर आ गयी है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि ठंड के मौसम की शुरुआत के साथ ही बिजली की आपूर्ति में कुछ सुधार हुई थी। दिसम्बर माह के अंत में शहरी इलाके में बिजली की आपूर्ति बढ़कर 20 घंटे तक पहुंच गयी थी। करीब तीन माह तक विद्युत आपूर्ति का घंटा कमोबेश इसी स्तर पर बना रहा। लेकिन मार्च माह के अंतिम सप्ताह से धीरे-धीरे बिजली के आपूर्ति के घंटों में कमी आने लगी। गर्मी की शुरुआत तक यह घटकर 15 घंटे के स्तर पर आ गया है। ऐसे में आम लोग बिजली की कटौती को देखते हुए अभी से परेशान दिखने लगे हैं। शहरी इलाके के कई विद्युत उपभोक्ताओं ने बताया कि यहां अब बिजली की कटौती के लिए कोई भी समय सीमा नहीं रह गयी है। जबकि ठंड के मौसम में बिजली कटौती के लिए बकायदा समय सीमा तय हो गयी थी।

Ads:






Ads Enquiry