उग्र प्रदर्शन देख पुलिस ने पकड़े गए युवकों को छोड़ा

जुआ खेलने के आरोप में दो भाइयों को हिरासत में लेकर हवालात में बंद करने से ग्रामीण उग्र हो गए। उग्र ग्रामीणों ने पहले पुलिस पर हिरासत में लिए दोनों युवकों को रिहा करने के लिए दबाव बनाया। लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने दोनों को नहीं छोड़ा तो ग्रामीण हंगामा करने लगे। उग्र ग्रामीणों ने भोरे बाजार में भोरे-मीरगंज पथ को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का काफी प्रयास किया। लेकिन ग्रामीण हिरासत में लिए गए युवकों को निर्दोष बताते हुए उन्हें रिहा करने की मांग पर डटे रहे। तीन घंटे तक चले जाम के बाद स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दी। इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस ने छोड़ दिया। हालांकि पुलिस जुआ खेलने के आरोप में हिरासत में लिए गए दोनों भाइयों सहित तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
बताया जाता है कि कटेया में रानी हीरमती देवी की मूर्ति चोरी को लेकर पुलिस की विशेष छापेमारी के बाद भोरे थानाध्यक्ष अजीत कुमार ¨सह वापस भोरे थाना लौट रहे थे। तभी उन्होंने भोरे बाजार के चारमुहानी के समीप कुछ युवकों की चहलकदमी देखा। वहां जाने पर देखा कि कुछ युवक जुआ खेल रहे हैं। लेकिन थानाध्यक्ष के वहां पहुंचने पर सभी लोग भागने लगे। इसी बीच पुलिस ने भाग रहे दो सगे भाइयों को पकड़ लिया तथा थाना लाने के बाद उन्हें हवालात में बंद कर दिया। बताया जाता है कि इसी बीच दो सगे भाइयों को जुआ खेलने के आरोप में पकड़े जाने की जानकारी मिलने पर ग्रामीण उग्र हो गए। काफी संख्या में ग्रामीण थाना पहुंच कर दोनों युवकों को निर्दोष बताते हुए उन्हें छोड़ने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने लगे। ग्रामीणों को कहना था कि जो लोग जुआ खेल रहे थे वे लोग तो भाग गए। पकड़े गए दोनों भाई निर्दोष है। हालांकि ग्रामीणों के दबाव के बाद भी पुलिस ने दोनों युवकों को नहीं छोड़ा। जिससे उग्र ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया तथा चारमुहानी के समीप भोरे-मीरगंज पथ को जाम कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। हालांकि तीन घंटे तक सड़क जाम कर दिया। इसके बाद दोनों युवकों को पुलिस ने रिहा कर दिया। हालांकि रिहा करने के बाद भी पुलिस ने पकड़े गए सत्येंद्र गोड़ तथा राजू कुमार सहित तीन लोगों के विरूद्ध जुआ खेलने का आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इस संबंध में पूछने पर इंस्पेक्टर बीपी आलोक ने बताया कि भोरे थानाध्यक्ष द्वारा जुआ खेलने को लेकर दो युवकों को पकड़ा गया था। जिसे लेकर स्थानीय लोगों हंगामा किया था। जिसे शांत करा दिया गया और भोरे पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिया गया है।

Ads:






Ads Enquiry