Gopalganj News: गौसिया गांव पहुंची डाग स्क्वायड की टीम

मांझा थाना क्षेत्र के गौसिया गांव से अपहृत छात्र का सुराग लगाने के लिए गुरुवार को डाक स्क्वायड की टीम वहां पहुंची। इस दौरान खोजी कुत्ते की मदद से छात्र के अपहरण का सुराग ढूंढने की कोशिश की गयी।

बीते मंगलवार को मांझा थाना क्षेत्र के गौसिया गांव निवासी कुंती देवी का पुत्र छात्र प्रदीप कुमार यादव घर से दूध देकर पड़ोस के गांव में गया था। दूध देने के बाद वह अपने घर लौटा। इसके बाद छात्र दोपहर में घर घूमने के लिये निकला। लेकिन फिर वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद भी जब उसका पता नहीं चला तो उसकी मां कुंती देवी ने थाना में अपने बेटे के अपहरण कर लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी। गुरुवार को इसी मामले की जांच के लिए छपरा से डाग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया। थानाध्यक्ष रामसेवक रावत तथा टेक्निकल सेल के अनिरुद्ध कुमार के नेतृत्व में गौसिया गांव में खोजी कुत्ता के सहयोग से जांच पड़ताल किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि छात्र के घर से लेकर स्कूल तक खोजी कुत्ता को घुमाया जा रहा है। जल्द ही बच्चे को बरामद कर लिया जाएगा।

Ads:






Ads Enquiry